स्टेट जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा ने 30 अधिकारियों की छह टीमों ने बुधवार को अमरोहा में बीड़ी फैक्ट्री के पांच गोदामों पर छापा मारा। साढ़े सात करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ में आने के बाद गोदाम संचालक से 1.03 करोड़ रुपये मौके पर ही जमा करा दिए। एक किलो तेंदू पत्ता से एक हजार बीड़ी का निर्माण होता है, जबकि फर्म स्वामी ने तेंदू पत्ता की खरीदारी नहीं दिखाई थी। इनके गोदाम में बड़ी संख्या में तेंदू पत्ता स्टाक में मिला है। जिसका रिकार्ड फर्म स्वामी दिखा नहीं पाए हैं।स्टेटी जीएसटी मुरादाबाद जोन के अपर आयुक्त ग्रेड वन आरएस द्विवेदी, विशेष अनुसंधान शाखा के अपर आयुक्त आरए सेठ के साथ 30 अधिकारियों की छह टीमों ने 100 साल पुरानी बीड़ी निर्माता फर्म पर छापा मारा। एक अप्रैल 2024 से तेंदू पत्ता की खरीद फर्म स्वामी ने नहीं दिखाई थी। छापे के दौरान बीड़ी निर्माण और पैकिंग का कार्य मिला। इसके साथ ही इनके दो तेंदू पत्ता और तीन तंबाकू गोदाम का स्टाक चेक किया। जांच में 2.39 करोड़ का माल टीम ने सीज कर दिया। जांच के समय तक व्यापारी ने 1.3 करोड़ रुपये मौके पर ही जमा करा दिए।