रायपुर। रायपुर एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर क्रैश में 2 पायलटों की मौत हो गई। अब इस मामले में डीजीसीए और राज्य सरकार के आदेश पर तकनीकी जांच कराने की बात कही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दोनों पायलटों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को शोक संतप्त परिवारों को तत्काल राहत मुहैया कराने का आदेश दिया है।
पूरे मामले में रायपुर आईजी ओपी पाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का हेलीकॉप्टर रात करीब 9.10 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। हादसे के समय हेलीकॉप्टर में कैप्टन गोपाल कृष्ण पांडा और कैप्टन एपी श्रीवास्तव सवार थे। दुर्घटना में चॉपर क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं दोनों घायल पायलटों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
आईजी ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपुर्ण घटना है। दुर्घटना को कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं है इसलिये यह कैसी हुई इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। अब डीजीसीए और राज्य सरकार के आदेश पर विस्तृत तकनीकी जांच की जाएगी।