मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार अवस्थी के निर्देशानुसार एवं खंड चिकित्सा अधिकारी कसडोल डॉ रविशंकर अजगल्ले के मार्गदर्शन में विकासखंड कसडोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 35 यूनिट रक्त, रक्तदान करने वालों से प्राप्त किया गया |
बी एम ओ डॉ रविशंकर अजगल्ले के अनुसार शिविर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ-साथ पंचायत, व्यवसायी,कॉलेज के छात्रों तथा आम नागरिकों ने रक्तदान किया। संग्रहित रक्त का उपयोग जिला ब्लड बैंक द्वारा जरूरतमंदों के लिए किया जाएगा ।
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन तथा पैथोलॉजिस्ट डॉ अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि,18 से 65 वर्ष का व्यक्ति जिसका वजन 45 किलोग्राम तथा हीमोग्लोबिन 12.5 हो वह रक्तदान कर सकता है। एक बार मे 350 मिली रक्त ही निकाला जाता है। एक व्यक्ति साल में 4 बार रक्तदान कर सकता है। इससे किसी प्रकार की कोई कमज़ोरी नहीं आती है।
उक्त कैंप मे विकासखंड एवं जिला रेड क्रॉस ब्लड बैंक के स्टाफ राजेंद्र घिरे(एम. एल. टी.), अंशुल(स्टाफ नर्स), चेतन साहू, राकेश पैकरा,विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक मनोज मिश्रा, डॉ चंद्रकांत कुर्रे, डॉ सुप्रीत, डॉ गोवर्धन सेन, डाटा प्रबंधक हेमंत सिन्हा, एम. एल. टी. आशानंद साहू, नरेंद्र पटेल, वीरेंद्र बंजारे, राजेश देवांगन, रामगोपाल साहू, ठाकुर राम धिवर,स्टाफ नर्स भारती लहरे,कल्याणी वर्मा, अंजलि मिश्रा, विनीता घृतलहरे,फार्मसिस्ट यामेन्द्र साहू, प्रमोद, भावना, हनी,आर. एच. ओ. चेतन क्षत्रिय,जगमोहन पटेल,कोमल साहू, रोहित साहू,सहायक ग्रेड 3 नारायण सिंह वर्मा,जीवन कैवत्या, कमल साहू,मुकेश पैकरा,दयावन्त पुरैना, तारकेश्वर कर्ष, प्रमोद साहू,नरेंद्र कैवत्या,शांति साहू, संजू घृतलहरे, संतोष साहू उपस्थित रहे ।