राजनांदगांव जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां एक पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुचना पर पहुंची पुलिस ने आरक्षक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है, वहीं मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी के अनुसार मृतक आरक्षक की पहचान अनिल रत्नाकर के रूप में की गई, जिन्होंने साल 2021 में पुलिस ज्वाइन की थी। खैरागढ़ जिले के जालबांधा पुलिस चौकी में पदस्थ था। जिसकी लाश ग्राम रामपुर के एक खेत में पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकती हुई मिली, सुबह जब लोगों ने आरक्षक की लाश देखी तो तत्काल इसकी सुचना पुलिस को दी, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। खैरागढ़ पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल और राजनांदगांव सीएसपी पुष्पेंद्र नायक ने आत्महत्या की पुष्टि की है।