आयुक्त चिकित्सा शिक्षा ने ली रेडियोडायग्नोसिस विभाग की समीक्षा बैठक* *पीजी थर्ड ईयर के छात्रों से लिया कक्षाओं के संबंध में फीडबैक

*आयुक्त चिकित्सा शिक्षा ने ली रेडियोडायग्नोसिस विभाग की समीक्षा बैठक*

*पीजी थर्ड ईयर के छात्रों से लिया कक्षाओं के संबंध में फीडबैक*

*रायपुर. 21 दिसम्बर 2024.* आयुक्त चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) श्रीमती किरण कौशल ने पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के बोर्ड रूम में रेडियोडायग्नोसिस विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभाग के पीजी थर्ड ईयर के छात्रों से शैक्षणिक गतिविधियों के संबंध में फीडबैक लिया। बैठक में उनके साथ चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. विवेक चौधरी तथा अम्बेडकर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर भी मौजूद रहे।

अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने बताया कि बैठक का उद्देश्य चिकित्सा शिक्षा और मरीजों के लिए उपलब्ध उपचार व्यवस्था को और भी अधिक सुदृढ़ बनाना है। यही कारण है कि आयुक्त चिकित्सा शिक्षा द्वारा लगातार विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की जा रही है और प्रोफेसर तथा छात्रों से विभाग के संदर्भ में फीडबैक लिया जा रहा है। इसी तारतम्य में सर्जरी और पीडियाट्रिक विभाग की समीक्षा बैठक पूर्व में आयोजित की जा चुकी है जिसमें उनकी अकादमिक गतिविधियों के बारे में विभाग के डॉक्टरों तथा छात्रों के माध्यम से जानकारी ली गई। स्वास्थ्य सुविधाओं को और दुरुस्त बनाने के लिए आवश्यक सुझाव भी लिए। विभिन्न विभागों ने आवश्यक उपकरणों की जरूरत बताई है। इसके संबंध में कमिश्नर चिकित्सा शिक्षा द्वारा सूची बनाकर ऑटोनॉमस तथा सीजीएमएससी के माध्यम से उनके सुधार एवं क्रय के लिए आवश्यक प्रक्रिया अपनाये जाने की बात कही गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *