नगरीय निर्वाचन , नगर पंचायत लवन हेतु मतदान दल (80 लोगों का) प्रथम प्रशिक्षण

अशोक टंडन/बलोदाबाजार- नगरीय निर्वाचन , नगर पंचायत लवन हेतु मतदान दल (80 लोगों का) प्रथम प्रशिक्षण पी एम श्री शासकीय हाई स्कूल लवन , में 11 बजे से कराया गया। मास्टर ट्रेनर 4 लोगों के द्वारा। रिटर्निंग ऑफिसर लवन श्री अमित गुप्ता, sdm balodabazar, के मार्गदर्शन में, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर किशोर कुमार वर्मा , तहसीलदार लवन, प्रणव प्रधान , cmo, नगर पंचायत लवन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *