प्रयागराज महाकुंभ में बम ब्लास्ट की धमकी दी गई है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर मिली इस धमकी में 1000 हिंदुओं को मारने की बात कही गई है। नसर पठान नाम की ID से पोस्ट कर धमकी भरे लहजे में लिखा-ऑल ऑफ यू, तुम सब अपराधी हो। महाकुंभ में बम ब्लास्ट कर 1000 हिंदुओं को मारेंगे। अल्लाह इज ग्रेट। सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर बम ब्लास्ट की धमकी वाले इस पोस्ट को विपिन गौर नाम के यूजर ने यूपी पुलिस को टैग कर री-ट्वीट किया। उसने स्क्रीन शॉट भी शेयर किए हैं। 31 दिसंबर को सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई है।
31 दिसंबर को सूचना मिलते ही यूपी पुलिस एक्टिव मोड पर है। धमकी भरा पोस्ट करने वाले युवक की तलाश की जा रही है। खालिस्तान समर्थक आतंकी पन्नू ने भी महाकुंभ में हमले की धमकी दी थी। बम ब्लास्ट की धमकी देने वाले शख्स ने अपनी बायो में कट्टर मुस्लिम लिख रहा है। उसने यह भी लिखा है कि मुझे मुस्लिम होने पर गर्व है। पुलिस उसके मोबाइल नंबर और ई-मेल ID तलाश रही है।