विश्व प्रसिद्ध महाकुंभ में बम धमाके की धमकी देने वाले को आखिरकार पुलिस ने बिहार के पूर्णिया से गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि वह 11वीं का छात्र है। उसका अपने दोस्त से विवाद होने पर उसने नसर पठान के नाम से इंस्टाग्राम पर फेक आइडी बनाई थी। इसके बाद महाकुंभ में बम धमाके की धमकी दी थी। पुलिस उसे बिहार से प्रयागराज लेकर आ रही है। इसके बाद उससे विस्तृत पूछताछ की जाएगी।बताया जा रहा है कि 31 दिसंबर को इंटरनेट मीडिया पर एक स्क्रीन शाट वायरल हुआ था। स्क्रीन शाट इंस्टाग्राम पर बनाए गए नस्सर कट्टर मियां नामक अकाउंट का था। इसका यूजर नसर पठान को बताया गया था। इस आइडी के जरिए हिंदुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए महाकुंभ में बम धमाके की धमकी दी गई थी।