बलौदाबाजार– कसडोल थाने के ग्राम पंचायत कटगी स्थित नर्सरी में अवैध महुवा शराब के अड्डे को लेकर खबर चलने के बाद भी कसडोल थाने की पुलिस अब तक आरोपियों पर किसी प्रकार कार्रवाई नहीं कर पाई है। लगातार क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री जारी है उसके बावजूद भी कसडोल थाने की पुलिस अवैध शराब का व्यापार करने वालो पर कार्यवाही नहीं कर पा रही है। और धड़ल्ले से खुले आम अवैध शराब की बिक्री जारी है। लिहाजा अब देखने वाली बात होगी कि आखिर कसडोल थाने की पुलिस इस पर कब कार्रवाई करेगी।