केंद्र सरकार ने हाल ही में संचार साथी एप लांच किया है। पुलिस के साथ ही आम लोगों के लिए भी यह बेहद कारगर साबित होगा। सबसे बड़ी खूबी यह है कि इस एप के माध्यम से आपके नाम की आईडी पर कितने मोबाइल नंबर चल रहे हैं उसका पता लगाया जा सकता है।यदि कोई मोबाइल नंबर आपके पास नहीं हैं तथा कोई और उसे चला रहा है तो आप खुद उसे बंद कर सकते हैं। साथ ही आपका मोबाइल खो गया है या चोरी हो गया तो इसके माध्यम से आप उसे ब्लाक भी कर सकते हैं। साथ ही दूसरे कंट्री कोड के साथ स्थानीय नंबर से आने वाली फ्राड काल की शिकायत भी करा सकते हैं।
इस एप के माध्यम से व्यक्ति अपने मोबाइल की सुरक्षा खुद कर सकता है तथा तत्काल किसी भी प्रकार के साइबर अपराध के बारे में शिकायत दर्ज करा सकता है। इन दिनों साइबर अपराध की घटनाएं तेजी के साथ बढ़ रही हैं। साइबर अपराधी लोगों को विभिन्न तरीके से अपना शिकार बनाकर ठगी कर रहे हैं। सबसे अहम मुद्दा वर्चुअल नंबर का है।