महाराष्ट्र के भंडारा में शुक्रवार (24 जनवरी) को एक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट हुआ है. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य कर्मचारियों के हताहत होने की भी सूचना है. फैक्ट्री के आरके ब्रांच सेक्शन में यह ब्लास्ट हुआ है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 8 लोगों के मौत की जानकारी दी है.