मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी सहित कसडोल BMO और डाक्टरों की टीम पहुंची…. डोर टू डोर सघन कुष्ट सर्वे कार्य,, वनांचल क्षेत्र में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

योगेश यादव/ बलौदाबाजार- कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार अवस्थी के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक सृष्टि मिश्रा की देखरेख में निक्षय निरामय अभियान अंतर्गत विकासखंड कसडोल के पीएचसी राजादेवरी सेक्टर के 9 ग्रामों- छाता, नगरदा,मानदीप ,कुरमाझर ,चाँदन ,सुखरी,कुशगढ़ ,कुश भाठा, थरगांव जो कुष्ठ रोग की दृष्टि से संवेदनशील हैं ,में विशेष कुष्ठ सर्वे ,परीक्षण और सत्यापन कार्य संपादित किया गया।

उक्त विशेष सर्वे में कुल 6441लोगों का सर्वे हुआ जिसमें से 89 शंकाप्रद पाए गए । कार्यक्रम में स्थल पर ही चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे और सभी का परीक्षण कर सत्यापन किया गया जिसमें से 12 केसों की पुष्टि हुई । इसमें 4 पीबी और 8 एम बी के केस हैं। सभी को दवाई भी दी गई ।

इस विशेष सर्वे को इस प्रकार से डिजाइन किया गया कि,पाँच ब्लॉक के बी एम ओ ,बीपीएम और हर ब्लॉक से चिकित्सा अधिकारियों और एन एम ए को भी सम्मिलित किया गया । यह टीम सर्वे ग्रामों में सुपरविजन करते हुए शंकाप्रद मरीजों का सत्यापन करती गई । सर्वे में मितानिन,कसडोल के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक , सुपरवाइजर,ग्रामीण चिकित्सा सहायक सम्मिलित रहे । जबकि जिला कार्यालय से सलाहकार उपस्थित रहे । जिले में निक्षय निरामय अभियान के अंतर्गत जागरूकता रथ द्वारा सभी 9 ग्रामों में प्रचार-प्रसार किया गया । सर्वे का समस्त प्रबंधन डॉ रवि शंकर अजगल्ले खण्ड चिकित्सा अधिकारी कसडोल द्वारा सफलतापूर्वक किया गया ।

इस विशेष सर्वे के आखिर में सी एम एच ओ सर द्वारा राजादेवरी में बैठक कर सभी से इस कार्य के संबंध में जानकारी लेते हुए अनुभव साझा करने को कहा । सभी ने इस कार्यक्रम को सफल कहते हुए अपने -अपने क्षेत्र में कार्ययोजना बना कर अमल करने पर भी सहमति जताई ।

सर्वे में सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार वर्मा सहित सभी बी एम ओ – डॉ बी एस ध्रुव ,डॉ राजेंद्र माहेश्वरी,डॉ अभिजीत बैनर्जी, डॉ पारस पटेल, डॉ रवि शंकर अजगल्ले एवं कुष्ठ नोडल अधिकारी डॉ नवदीप बाँधे और सलाहकार श्वेता शर्मा, आलोक कुमार दुबे अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *