भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया. सचिन यह सम्मान पाने वाले 31वें व्यक्ति बन गए हैं. कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार की शुरुआत 1994 में भारत के प्रथम कैप्टन कर्नल सीके नायडू के सम्मान में की गई थी. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने सचिन को मंच पर यह सम्मान दिया. सचिन यह सम्मान पाकर गदगद है.