रायपुर 15/05/2022 राजधानी रायपुर में 16 मई को बीजेपी विशाल प्रदर्शन करने जा रही है। बता दें कि 13 मई को बीजेपी ने जिला कार्यालय एकात्म परिसर में बैठक कर कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा जन आंदोलन को कुचलने के लिए लाए गए काले कानून के विरोध में बीजेपी 16 मार्च को मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर, जेल भरो आंदोलन करने जा रही है।
जिलास्तरीय भारतीय जनता पार्टी का जेल भरो आंदोलन के चलते शहर में यातायात पुलिस ने डायवर्सन एडवाइजरी जारी की है। जिसमें शहर के मुख्य मार्ग समेत मुख्यमंत्री निवास जाने वाली सभी मार्गों को बैरिकेटिंग कर बंद किया गया है।
बीजेपी के प्रदर्शन को देखते हुए रायपुर पुलिस ने व्यापक तैयारी कर रखी है जिसमें रोड डायवर्सन में शहर के ओसीएम चौक से काली माई मंदिर मार्ग, शास्त्री चौक से खजाना चौक, आनंद नगर चौक से भगत सिंह चौक पंचशील नगर चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक तक, बंजारी चौक से राजभवन चौक, सर्किट हाउस अभियंता चौक से सी एम हाउस की ओर, इनकम टेक्स कालोनी टर्निंग से छत्तीसगढ़ क्लब की ओर, भगत सिंह चौक से छत्तीसगढ़ क्लब की ओर सभी वाहनों का आवागमन पुर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के आपातकाल को देश की जनता ने टिकने नहीं दिया। उसके सामने कांग्रेस शासन के इस काले कानून की हैसियत ही क्या है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कहते हैं कि देश में आंदोलन करने के लिए क्या अनुमति लेने की जरूरत पड़ेगी? लगता है उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का काला कानून नहीं पढ़ा है। राहुल गांधी भाजपा को बदनाम करने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस शासित राज्य में प्रदर्शन के लिए अनुमति लेने वाला काला कानून खुद ही लागू किए हुए है। उन्होंने कहा कि यह डरी हुई सरकार है जो अपने विरुद्ध होने वाले किसी भी आंदोलन को कुचलने के लिए विभिन्न कुप्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पूरे प्रदेश में भय का वातावरण बनाकर लोगों के मौलिक अधिकार छीनने का प्रयत्न कर रही है। उन्होंने कहा है कि 16 तारीख को इस अत्याचारी, दमनकारी, लोकतंत्र विरोधी सरकार के विरुद्ध विद्रोह का शंखनाद करना है।