योगेश यादव/बलौदाबाजार– मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हुए वीर जवान नरेश ध्रुव को आज पूरे सम्मान और गरिमा के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा जिले के कलेक्टर दीपक सोनी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने शहीद के पार्थिव शरीर को कंधा देकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
गांव पहुंचने से पहले शाहिद के पार्थिव शरीर को जिले के चक्रपाणि स्थित मैदान पर श्रद्धांजलि दी गई। हजारों की संख्या में ग्रामीण और परिजन उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए एकत्रित हुए। पूरे सम्मान के साथ तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर को देखते ही लोगों की आंखें नम हो गईं।
अंतिम यात्रा के दौरान कलेक्टर और SSP ने भी जवान के पार्थिव शरीर को कंधा दिया, जिससे यह संदेश गया कि शहीदों के प्रति देश और प्रशासन का अटूट सम्मान है।