मुंबई के न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नए लोन जारी करने, डिस्बर्समेंट और खाताधारकों के पैसा निकालने जैसे कई प्रतिबंध लगा दिए हैं। आरबीआई के ‘बैन’ के बाद आज सुबह बैंक के बाहर लोगों की लंबी कतारें लग गईं। आरबीआई ने खाताधारकों के पैसे निकालने पर भी रोक लगा दी है। आरबीआईक के इस बैन के बाद बैंक के ग्राहकों में हड़कंप मच गया है । मुंबई के अंधेरी में विजयनगर ब्रांच के बाहर सैकड़ों की संख्या में खाताधारक इकट्ठा हो गए हैं।