मध्यप्रदेश सरकार अब विधवा महिलाओं के विवाह को प्रोत्साहित करने जा रही है। इसके लिए मोहन कैबिनेट ने अपने सभी मंत्रियों से कहा है कि वे अपने विभाग, प्रभार के जिलों और क्षेत्र में विधवा महिलाओं को प्रोत्साहित करें। सरकार ने ऐसी महिलाओं को कल्याणी नाम दिया है। इनके सामूहिक विवाह के कार्यक्रमों के जरिए विवाह होने पर दो लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की व्यवस्था भी तय कर रखी है। प्रदेश व जिला स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार जाए, जिससे जरूरतमंद कल्याणियों (विधवा महिलाओं) को अधिक-से-अधिक लाभ मिल सके।
24 जनवरी 2025 को मोहन कैबिने की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार सामूहिक विवाह आयोजन के साथ ही कल्याणी विवाह को प्रोत्साहित करने के लिये मंत्रियों को निर्देश दिए गए हैं। इसके लिये कल्याणी विवाह पोर्टल https://vivahportal .mp.gov.in भी बनाया गया है, जिसके अंतर्गत जरूरतमंद कल्याणियों की जानकारी सुलभता से उपलब्ध हो सके।