काकोरी के नदवा पुल के पास शुक्रवार रात दो छात्रों की हसिया से गला रेतकर हत्या कर शव सड़क पर फेंक दिए। राहगीरों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया है। प्रारंभिक जांच में रंजिश लग रही है। फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि 25 वर्षीय मनोज और 26 वर्षीय रोहित की हत्या हुई है। दोनों काकोरी के पानखेड़ा गांव के रहने वाले हैं। मनोज आइटीआइ और रोहित रेलवे की तैयारी कर रहा था। जांच में सामने आया कि दोनों शाम को तैयार होकर दावत में जाने की बात कहकर एक ही बाइक से निकले थे। घर से महज पांच किलोमीटर दूर किसी अज्ञात ने बेरहमी से दोनों की हत्या कर दी। वहां से गुजरे लोगों ने देखा तो वह लोग रुक गए और आसपास के लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ग्रामीणों एकत्रित हो गए।