रायपुर, 23 मार्च 2025- छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच रायपुर में आयोजित होगा।यह मैच 3 दिसंबर 2025 को परसदा स्थित शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। बीसीसीआई (BCCI) ने कोलकाता में बैठक के दौरान इस दौरे को अंतिम रूप दिया। दक्षिण अफ्रीका नवंबर 2025 में भारत दौरे पर आएगी। इस दौरे में 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मैच खेले जाएंगे। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली और दूसरा गुवाहाटी में होगा। वनडे सीरीज 30 नवंबर से रांची में शुरू होगी। रायपुर में दूसरा वनडे 3 दिसंबर को खेला जाएगा, जबकि तीसरा मैच 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में होगा।