प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज छत्तीसगढ़ में, बलौदाबाजार जिले के 16621 हितग्राही आज करेंगे सामूहिक गृह प्रवेश

योगेश यादव/ बलौदाबाजार, 30 मार्च 2025/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज बिलासपुर जिले के मोहभट्ठा मे आयोजित कार्यक्रम मे महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे । इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत 3 लाख से अधिक हितग्राहियों का गृह प्रवेश होगा जिसमें बलौदाबाजार -भाटापारा जिले के 16621हितग्राही शामिल हैं।

जिला पंचायत के सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण नया रायपुर से प्राप्त निर्देशों के अनुसार बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सांकेतिक गृह प्रवेश कराया जाएगा, जहां से वह प्रतीकात्मक रूप से तीन लाख हितग्राहियो के सामूहिक गृह प्रवेश के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इस दौरान सभी नवनिर्मित घरों में रंगोली, साज -सज्जा, दीप प्रज्ज्वलित कर पारंपरिक रीति रिवाजों से गृह प्रवेश कराया जाएगा। इस अवसर पर हितग्राहियों को यथासंभव आभार पत्र, खुशियों की चाबी या स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा।

कलेक्टर श्री दीपक सोनी की मार्गदर्शन में कार्यक्रम की निगरानी के लिए जिला में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। इसके साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में कार्यक्रम के आयोजन के लिए एक- एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है ।

गौरतलब है कि आज हिंदू नव वर्ष के अवसर पर राज्य में सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत दिसंबर 2023 से अब तक राज्य में तीन लाख से अधिक पक्के आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है जिसमे से जिला बलौदाबाजार -भाटापारा में 16621 आवासो का निर्माण पूर्ण कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *