महागृहप्रवेश उत्सव, कलेक्टर ने हितग्राहियों क़ो सौंपा पीएम आवास की चाबी, 16621 हितग्राहियों ने अपने सपनों के आशियानों मे किये गृहप्रवेश

योगेश यादव/बलौदाबाजार, 30 मार्च 2025/प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत 30 मार्च 2025 को चैत्र शुक्ल प्रतिप्रदा के अवसर पर प्रदेश व्यापी महागृहप्रवेश उत्सव के तहत जिले मे भी गृहप्रवेश उत्सव मनाया गया जिसमें जिले के 16621 ग्रामीण परिवारों ने अपने सपनों के आशियानो मे सपरिवार गृह प्रवेश किये। कलेक्टर दीपक सोनी ने विकासखंड भाटापारा अंतर्गत ग्राम करहीबाजार पहुंवकर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही

रामप्यारी चक्रधारी, जगबाई पटेल, सखराम पटेल सहित अन्य हितग्राहियों क़ो आवास की चाबी और आभार पत्र सौंपा। उन्होंने हितग्राहियो क़ो सुंदर पक्का मकान बनाने पर बधाई और शुभकामनाये दी।

इस महागृहप्रवेश उत्सव में हितग्राहियो ने अपने नव निर्मित आवासों में दीप प्रज्जवलित कर,रंगोली, तोरण से घर को बहुत सुंदर सजाया था।हितग्राहियो ने सपरिवार पूजा अर्चना किया और फीता काटकर अपने नवनिर्मित आशियाने मे प्रवेश किया।

गौरतलब है कि बिलासपुर जिले के मोहभट्टठा में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सांकेतिक रूप से हितग्राहियों क़ो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवास की चाबी सौपकर गृह प्रवेश कराया गया।प्रतीकात्मक रूप से प्रदेश के तीन लाख हितग्राही सामूहिक गृहप्रवेश के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर सी ई ओ जिला पंचयत सुश्री दिव्या अग्रवाल, जनपद स ईओ भाटापारा हिमांशु वर्मा जनपद सीईओ कसडोल कमलेश साहु, सरपंच कमला बाई निषाद सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
क्रमांक /94/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *