जरा हटके…. 80 हजार की शराब पार, और सोते रहे कर्मचारी… अब सवाल उठ रहा आखिर कब तक पुलिस पकड़ती है अपराधियों को या फिर रहेगी कागजी कार्यवाही…. पढ़िए पूरी खबर

योगेश यादव/ बलौदाबाजार- शराब भट्टी में कीमत से ज्यादा की शराब बेचना तो अब आम बात हो गई है… क्योंकि अगर कोई शिकायत भी करना चाहे तो ऊपर स्तर पर शिकायत पहुंचने के बाद भी कार्यवाही नहीं हो पाती.. लिहाजा अभी किन्ही महत्वपूर्ण कारणवश शराब के ओवर रेट पर लगाम लग गई है। वो भी सिर्फ कुछ समय के लिए…

लेकिन इस बीच बलौदाबाजार जिले के ग्राम पंचायत कटगी के शराब दुकान से लगभग 80 हजार की शराब चोरी हो जाती है और… ताजुब की बात ये है की वहा कार्यरत कर्मचारी को कानों- कान खबर तक नहीं लगती…की रात में शराब भट्टी की दीवार से चोर आते है और 80 हजार की शराब पार कर लेते है…

क्या सोते रहने के पैसे मिलते है कर्मचारी को…

अब यह तो नहीं कि 80 हजार की शराब को थैले में ले जाया जाए…और चोर पैदल रहे होगें… इतनी ज्यादा कीमत की शराब ले जाने के लिए कोई ना कोई साधन तो जरूर रहा होगा। ये नही की झोला लेकर आया हों… और सवाल यह भी उठता है कि इतनी बड़ी वारदात कुछ ही मिनटों में खत्म नहीं हुई होगी कुछ घंटे तो लगे होंगे उसके बाद भी कर्मचारी क्या सोए हुए थे।

पुलिस को कब तक मिलेगी सफलता…

हालांकि पूरे मामले के बाद हमने पुलिस प्रशासन से बात की तो पता चला की पुलिस विभाग जोर- शोर से अपराधियों को पकड़ने में जुटी हुई है लेकिन कितनी जल्दी पुलिस प्रशासन को सफलता मिलेगी यह देखने वाली बात है…. क्योंकि इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को अगर पुलिस को पकड़ने में सफलता मिलती है तो पुलिस की तारीफ होगी।

कुल इतनी मात्रा में हुई चोरी…

गोवा व्हिस्की की 360 नग विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब की 11 बोतल एवं बियर की बोतल कीमत करीब ₹79250 अज्ञात चोरों ने पार कर दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *