बिलासपुर जिला के बेलगहना चौकी क्षेत्र के उमरिया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां घरेलू विवाद के चलते एक पति ने पहले अपनी पत्नी की डंडे से वार कर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, जहां एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया। घटनास्थल से दो शव बरामद हुए, एक महिला का शव कमरे के अंदर और पुरुष का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। दोनों का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।