विनोद केसरवानी/ गिधौरी- ज्ञात हो कि नगर पंचायत शिवरीनारायण में आज लोक सेवा केंद्र ऑनलाइन सर्विस का शुभारंभ अध्यक्ष राहुल थवाईत और मुख्य कार्यपालिका अधिकारी राकेश साहू एवं समस्त पार्षदगण की उपस्थिति में हुआ
भगवान शबरी नारायण छायाचित्र की पूजा अर्चना कर नगर पंचायत में लोक सेवा केंद्र शुभारंभ किया गया ।
सुविधा शुरू होने से नगरवासी को इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा सुविधा में मुख्य रूप से आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र,मृत्यु प्रमाण पत्र, मैरिज सार्टिफिकेट , राशन कार्ड की समस्या एवं ऑनलाइन आवेदन जैसे सुविधा प्राप्त किया जा सकता है इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल थवाईत , उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मिलाप साहू,पार्षद चेतन विक्की सोनी, पार्षद जय केसरवानी, पार्षद सत्येंद्र केवट,पार्षद प्रतिनिधि गौरव केसरवानी,पार्षद प्रतिनिधि प्रकाश सोनी,समाजसेवी प्रकाश बिल्लू बंसल,पूर्व पार्षद पिंटू भट्ट,संदीप यादव,सीएमओ राकेश साहू,एवं नगर पंचायत के अनेक विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे