रायपुर नगर निगम से बागी पार्षद आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष बनाया है। जिसके बाद से पार्टी के भीतर हंगामा मच गया है। इस दौरान विरोध में वार्ड नंबर 1 के कांग्रेस पार्षद संदीप साहू अपने समर्थकों के साथ राजीव भवन पहुंचकर फैसले के विरोध में अपनी नाराजगी जताई है। वहीं साहू समाज ने भी फैसले से नाराज होकर संदीप साहू को नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। आकाश तिवारी ने कांग्रेस से टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ा था। वहीं अब कांग्रेस ने उन्हें अपना नेता प्रतिपक्ष बना दिया है जिसके चलते वार्ड नंबर 1 के कांग्रेस पार्षद संदीप साहू विरोध में उतर आए हैं। वहीं पार्टी के इस फैसले के बाद शहर जिला कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री लीलाधर साहू ने इस्तीफा दे दिया है।