बहुचर्चित शराब घोटाले में आरोपी और पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा को भले ही हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई हो, लेकिन उनकी मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। ताज़ा developments में दिल्ली से आई केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की टीम ने शुक्रवार को अनिल टुटेजा के निवास पर छापेमारी की है।
सूत्रों के अनुसार, छापेमारी की यह कार्रवाई अचानक हुई और इसके पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। हालांकि, यह माना जा रहा है कि यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और महादेव सट्टा एप से जुड़े मामलों की कड़ी में हो सकती है, जिनमें टुटेजा पहले से ही जांच के दायरे में हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले भी CBI ने एक महीने पहले महादेव सट्टा एप से जुड़े मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक देवेंद्र यादव और आईपीएस अधिकारी अभिषेक पल्लव समेत कई लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इन सभी पर सट्टा एप से मिली कथित अवैध कमाई और लेनदेन से जुड़े गंभीर आरोप हैं।
फिलहाल CBI की टीम अनिल टुटेजा के घर में दस्तावेज़ों की जांच में जुटी हुई है। इस छापेमारी से यह संकेत मिलते हैं कि मामले की जांच अब और तेज़ी से आगे बढ़ सकती है, और आने वाले दिनों में और भी बड़ी कार्रवाइयों की संभावना जताई जा रही है।