रायपुर, — राजधानी रायपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने सीएसपीडीसीएल (छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड) के एक सहायक अभियंता को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी की पहचान प्रवीण साहू के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, अभियंता प्रवीण साहू ने एक उपभोक्ता से तीन फेज बिजली कनेक्शन दिलाने के एवज में ₹25,000 की रिश्वत की मांग की थी। उपभोक्ता ने जब यह रिश्वत देने से इनकार किया, तो उसने एसीबी से संपर्क कर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई।
एसीबी ने शिकायत के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए एक योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और अभियंता प्रवीण साहू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद आगे की पूछताछ और जांच जारी है।