बिलासपुर। कानन पेंडारी जू से एक दुखद खबर सामने आई है। जू में रह रहे सफेद बाघ ‘आकाश’ की सोमवार सुबह अचानक मौत हो गई। इस अप्रत्याशित घटना से पूरे जू परिसर में शोक की लहर दौड़ गई है।
घटना सुबह करीब 9:11 बजे की है, जब रोजाना की तरह जूकीपर केज की सफाई के लिए पहुंचा। उसने देखा कि बाघ अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। पहले तो उसे यह सामान्य नींद लगी, लेकिन जब पानी डालने पर भी बाघ में कोई हलचल नहीं हुई, तो जूकीपर ने तत्काल अधिकारियों को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. पीके चंदन ने जांच के बाद आकाश को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है।
जू प्रबंधन द्वारा जुटाई गई सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा गया कि आकाश सुबह 7 बजे तक सामान्य रूप से टहल रहा था, लेकिन 8:51 बजे उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और ठीक 9:11 बजे वह ज़मीन पर गिर गया। बाघ के निधन के बाद जू परिसर में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।