रायपुर। फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। ब्राह्मण समुदाय को लेकर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते उनके खिलाफ रायपुर में शिकायत दर्ज की गई है। यह शिकायत पंडित नीलकंठ त्रिपाठी द्वारा की गई है।
इस विवाद ने अब कई राज्यों में तूल पकड़ लिया है। इंदौर में विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों ने अनुराग कश्यप का पुतला उठाकर खान नदी में जल समाधि दी, वहीं रामपुर और गाज़ियाबाद में भी विरोध तेज़ हो गया है। गाजियाबाद में ब्राह्मण महासभा की एक अहम बैठक बुलाई गई, जिसमें अनुराग के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।
विवाद की जड़ अनुराग कश्यप की आगामी फिल्म ‘फुले’ है, जो समाज सुधारक ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित है। फिल्म पर जातिवाद को बढ़ावा देने के आरोप लगे थे, जिसके बाद सेंसर बोर्ड ने कई कट लगाए और फिल्म की रिलीज डेट 11 अप्रैल से टाल दी गई।
इस निर्णय से नाराज होकर अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार, सेंसर बोर्ड और ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। लेकिन एक यूजर के कमेंट के जवाब में उन्होंने कथित तौर पर “ब्राह्मण पर मैं … कोई प्रॉब्लम?” जैसी आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया, जिससे मामला और गरमा गया।
पोस्ट वायरल होने के बाद उनकी जमकर ट्रोलिंग हो रही है। ब्राह्मण संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर अनुराग कश्यप माफी नहीं मांगते और कार्रवाई नहीं होती, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।