सेक्टर में सेना ने दो आतंकियों को किया ढेर, ऑपरेशन जारी
जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुई बड़ी आतंकवादी घटना के अगले ही दिन आतंकियों की एक और घुसपैठ की कोशिश सामने आई है। बुधवार सुबह बारामूला जिले के उरी नाला इलाके में स्थित सरजीवन सेक्टर के जरिए लगभग 2-3 अज्ञात आतंकवादी पाकिस्तान की ओर से भारत में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे।
सेना ने दिखाई मुस्तैदी, दो आतंकी ढेर
चिनार कॉर्प्स के मुताबिक, 23 अप्रैल 2025 की सुबह जब आतंकियों ने एलओसी पार करने की कोशिश की, तो वहां तैनात भारतीय जवानों ने तत्काल जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान गंभीर मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आतंकियों को मार गिराया गया, जबकि बाकी की तलाश जारी है।
ऑपरेशन अभी भी जारी
सेना और सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। आशंका है कि कुछ और आतंकी क्षेत्र में छिपे हो सकते हैं। एलओसी के पास सभी संवेदनशील इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।