पहलगाम आतंकी हमला… नेवी अफसर विनय नरवाल की निर्मम हत्या, नवविवाहिता पत्नी की रोती तस्वीर को शायद ही कोई भूल पाएगा…

योगेश यादव/डेस्क- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को दहला दिया है। इस कायराना हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई, जिनमें कई अपने परिवार और जीवनसाथी के साथ छुट्टियां मनाने आए थे। इन सबमें सबसे ज्यादा भावनात्मक और दिल को झकझोर देने वाली घटना थी नेवी अफसर विनय नरवाल की हत्या और उनकी पत्नी हिमांशी नरवाल की बदहवास हालत की वह वायरल तस्वीर, जिसने देशभर को रुला दिया।

हनीमून का सपना, आतंक का सच

हरियाणा के करनाल निवासी और भारतीय नौसेना में कार्यरत 26 वर्षीय विनय नरवाल की 16 अप्रैल को उत्तराखंड में डेस्टिनेशन वेडिंग हुई थी। शादी के बाद उन्होंने पत्नी हिमांशी के साथ हनीमून के लिए कश्मीर जाने का फैसला लिया। 19 अप्रैल को गुरुग्राम में रिसेप्शन के बाद दोनों पहलगाम की वादियों में घूमने निकले थे — लेकिन यह यात्रा उनके जीवन का आखिरी अध्याय बन गई।

आतंकी पहचान पूछकर कर रहे थे हत्या

सूत्रों के अनुसार, हमलावर आतंकियों ने विनय नरवाल से उनका नाम और धर्म पूछा, और हिंदू होने की पुष्टि होते ही गोलियों से भून डाला। यह हमला सुनियोजित टारगेट किलिंग का हिस्सा बताया जा रहा है। गोलीबारी में विनय मौके पर ही शहीद हो गए, और उनकी पत्नी हिमांशी उनकी लाश के पास बैठी रोती रहीं। इस घटना की तस्वीर ने देशभर में गुस्से और दुख की लहर पैदा कर दी है।

26 पर्यटकों की गई जान, आतंक का बदला हुआ चेहरा

पहलगाम में मारे गए सभी 26 लोग पर्यटक थे, जिनमें से कई परिवार के साथ आए थे, और कुछ हनीमून पर। यह हमला आतंकी रणनीति में एक खतरनाक बदलाव को दिखाता है — पहली बार खुलेआम पर्यटकों पर हमला किया गया है, जो पहले कम देखा गया था। यह आतंक का एक और निर्दोष चेहरा है, जिसे देश कभी भूल नहीं पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *