डेस्क। आईपीएल 2025 के एक अहम मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 143 रन बनाए, जिसके जवाब में मुंबई ने 26 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
रोहित शर्मा ने एक बार फिर अपने अनुभव का लोहा मनवाया और 46 गेंदों में 70 रन की धमाकेदार पारी खेली। वहीं सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 40 रन बनाकर टीम को आसान जीत दिलाई।
मुंबई की जीत का चौका
यह मुंबई इंडियंस की इस सीजन की लगातार चौथी जीत है। इस जीत के साथ ही टीम ने आईपीएल पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर जगह बना ली है, जिससे प्लेऑफ की दौड़ में उसका दावा और मजबूत हो गया है।
हैदराबाद की फीकी बल्लेबाज़ी
सनराइजर्स की बल्लेबाज़ी शुरुआत से ही संघर्ष करती नजर आई। मुंबई के गेंदबाज़ों ने कसी हुई गेंदबाज़ी करते हुए नियमित अंतराल पर विकेट निकाले और हैदराबाद को बड़ा स्कोर बनाने से रोका।