गौतम गंभीर को ‘ISIS कश्मीर’ से धमकी, दिल्ली पुलिस कर रही जांच
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और भाजपा के पूर्व सांसद गौतम गंभीर को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें ईमेल के जरिए मिली है, जिसमें ‘ISIS कश्मीर’ नामक आतंकी संगठन का नाम सामने आया है। गंभीर ने इस मामले की जानकारी बुधवार को दिल्ली पुलिस को दी, जिसके बाद उनके और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दो दिन पहले हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई थी। गंभीर ने इस हमले पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी और आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा था, “पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं। इसके लिए जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी होगी। भारत हमला करेगा।”
यह पहली बार नहीं है जब गंभीर को धमकी मिली है। साल 2021 में भी उनके सांसद कार्यकाल के दौरान उन्हें इसी तरह का मेल मिला था। अप्रैल 2022 में भी उन्हें दो धमकी भरे ईमेल मिले थे, जिनमें सिर्फ एक लाइन लिखी थी: “IKillU”।
दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और साइबर सेल की टीम इस ईमेल के स्रोत की जांच में जुटी है। पुलिस गंभीर और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर सतर्क है और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।