जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमले और पाकिस्तान द्वारा लगातार संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाओं के बीच भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी जल्द ही श्रीनगर और उधमपुर का दौरा करेंगे। रक्षा सूत्रों के अनुसार, इस महत्वपूर्ण दौरे के दौरान वे घाटी में तैनात वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों से मुलाकात कर सुरक्षा हालात का जायजा लेंगे।
जनरल द्विवेदी कश्मीर घाटी में चल रहे सैन्य अभियानों और LoC पर पाकिस्तान की ओर से हो रही गतिविधियों की भी समीक्षा करेंगे। उनके इस दौरे में अन्य सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकें भी शामिल हैं, जिनमें सीमा पार से हो रही घुसपैठ की कोशिशों और आतंकी लॉन्चपैड्स की जानकारी साझा की जाएगी।
पहलगाम हमले के बाद बढ़ा अलर्ट
यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान गई थी। भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है। इसके बाद से ही जम्मू-कश्मीर में सेना और सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
सूत्रों की मानें तो नियंत्रण रेखा (LoC) के उस पार करीब 150 से 200 आतंकियों के सक्रिय होने की जानकारी है, जो भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं। भारतीय खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान के आतंकी लॉन्चपैड्स की पहचान भी कर ली है और सेना की निगरानी बढ़ा दी गई है।