रायपुर/नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में भाजपा नेता और जनपद पंचायत सदस्य रतन दुबे की हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई सामने आई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कांग्रेस नेता शिवानंद नाग को रायपुर के मौदहापारा इलाके से गिरफ्तार किया है। शिवानंद नाग फिलहाल जिला युवा कांग्रेस महासचिव के पद पर कार्यरत हैं।
गौरतलब है कि यह हत्याकांड छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 से ठीक तीन दिन पहले घटित हुआ था। रतन दुबे चुनाव प्रचार के सिलसिले में गांव पहुंचे थे और एक नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। यह हमला इतना अचानक और भीषण था कि दुबे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसने राज्यभर में हलचल मचा दी थी।
NIA की बड़ी कार्रवाई
इस हत्याकांड की जांच NIA को सौंपी गई थी, जो पिछले कई महीनों से इसमें जुटी थी। एजेंसी को बड़ी सफलता हाथ लगी जब जांच के दौरान कांग्रेस नेता शिवानंद नाग की भूमिका सामने आई और उन्हें रायपुर से हिरासत में लिया गया।
सुपारी किलिंग का मामला
पुलिस और जांच एजेंसी की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, यह एक सुपारी किलिंग का मामला है। रतन दुबे की हत्या अज्ञात नक्सलियों द्वारा की गई थी, लेकिन इसमें राजनीतिक साजिश की भी आशंका जताई जा रही है। अब तक इस मामले में एक शूटर समेत कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।