गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। बालापार-टिकरिया रोड पर रघुनाथपुर भगवानपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे सो रहे एक ही परिवार के सात लोगों को कुचल दिया। हादसे में मां और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य पांच सदस्य घायल हैं और बीआरडी मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज जारी है।
गर्मी के कारण बाहर सो रहे थे लोग
पुलिस के अनुसार, सईदा खातून अपने परिवार के साथ गर्मी के कारण घर के बाहर सड़क किनारे चारपाई पर सो रही थीं। रात करीब साढ़े दस बजे बालापार की ओर जा रही तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क की पटरी से नीचे उतर गई और चारपाई पर सो रहे लोगों को कुचल दिया।
मौके पर मचा हड़कंप, एक युवक पकड़ाया
हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने कार सवार एक युवक को पकड़ लिया। जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को कब्जे में लेने की कोशिश की, तो ग्रामीणों से कहासुनी हो गई। हालांकि, पुलिस ने स्थिति को शांत करते हुए क्रेन बुलाकर कार को चौकी पहुंचा दिया।
दो की मौत, पांच का इलाज जारी
हादसे में सईदा खातून (30) और उनकी बेटी सूफिया (16) की मौत हो गई। वहीं, बदरे आलम (17), राबिया (32), मरियम (50), जुबेर (14) और निहाल (04) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी को तत्काल बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है।
बारात से लौट रही थी कार
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, कार में बारात से लौट रहे लोग सवार थे और वाहन की रफ्तार काफी तेज थी। हादसे के पीछे लापरवाही और तेज रफ्तार को प्राथमिक वजह माना जा रहा है।
जांच जारी, कार्रवाई की तैयारी
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। हादसे के लिए जिम्मेदार व्यक्ति की पहचान कर उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।