IPL 2025- चेन्नई सुपर किंग्स का प्लेऑफ सपना अधर में, पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे पहुंची टीम

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 18वां सीजन रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है, लेकिन पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए यह सीजन अब तक किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें स्थान पर काबिज CSK की प्लेऑफ की उम्मीदें अब लगभग खत्म हो चुकी हैं।

CSK की हालत बदतर, प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर
चेन्नई की टीम अब तक 9 में से सिर्फ 2 मुकाबले जीत सकी है और उसके खाते में महज 4 अंक हैं। CSK अब अधिकतम 14 अंक तक ही पहुंच सकती है, लेकिन इतने अंकों से प्लेऑफ में क्वालिफाई करना बेहद मुश्किल है। टीम को अब अपने बाकी सभी मुकाबले जीतने होंगे और बाकी टीमों के परिणाम भी उसके पक्ष में आने चाहिए। हालांकि मौजूदा स्थिति को देखते हुए ये संभावना बेहद क्षीण है।

शीर्ष पर गुजरात, दिल्ली और बेंगलुरु बराबरी पर
पॉइंट्स टेबल में फिलहाल गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 12-12 अंकों के साथ शीर्ष तीन स्थानों पर हैं। गुजरात टाइटंस नेट रन रेट में सबसे बेहतर (+1.104) होने के कारण पहले स्थान पर है।
वहीं मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स 10-10 अंकों के साथ प्लेऑफ की रेस में मजबूती से बने हुए हैं।

राजस्थान भी संकट में
CSK के साथ-साथ राजस्थान रॉयल्स की स्थिति भी नाजुक है। उसने भी 9 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं और नेट रन रेट (-0.625) के चलते 9वें स्थान पर है।

IPL 2025 पॉइंट्स टेबल (26 अप्रैल तक)

अब क्या CSK के लिए चमत्कार बचा सकता है सीजन?
चेन्नई सुपर किंग्स को अब हर मैच को “करो या मरो” की तरह खेलना होगा। हालांकि, केवल जीतना काफी नहीं, बल्कि उन्हें बड़े अंतर से जीतकर नेट रन रेट सुधारने की भी जरूरत है। लेकिन मौजूदा फॉर्म और अंकतालिका की स्थिति देखते हुए CSK का सफर अब लगभग समाप्त माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *