क्वेटा में बड़ा आतंकी हमला: IED ब्लास्ट में 10 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत, BLA ने ली जिम्मेदारी

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के मार्गेट इलाके में एक शक्तिशाली धमाके ने इलाके को दहला दिया। शुक्रवार देर रात हुए इस हमले में पाकिस्तानी सेना के 10 जवानों की मौत हो गई। यह हमला रिमोट कंट्रोल्ड इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के जरिए किया गया, जिसमें सेना का वाहन पूरी तरह से तबाह हो गया।

सेना की गाड़ी को बनाया गया निशाना
हमला उस समय हुआ जब सेना का वाहन मार्गेट क्षेत्र से गुजर रहा था। हमलावरों ने पहले से छिपाए गए विस्फोटक को रिमोट कंट्रोल से उड़ा दिया। धमाका इतना शक्तिशाली था कि सेना की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही 10 जवान मारे गए।

बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली जिम्मेदारी
इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है। संगठन के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने एक बयान जारी कर बताया कि टारगेट किया गया वाहन पूरी तरह से नष्ट हो गया और सभी सैनिक मारे गए। BLA ने हमले का एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें विस्फोट और उसके बाद की स्थिति को दिखाया गया है।

बलूचिस्तान में बढ़ रही हिंसा
बलूचिस्तान में पिछले कुछ समय से आतंकी हमलों में तेजी आई है। BLA और अन्य अलगाववादी संगठन यहां पाकिस्तान सरकार और सेना के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष छेड़े हुए हैं। यह हमला भी उसी सिलसिले की एक कड़ी माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *