योगेश यादव/बलौदाबाजार, 26 अप्रैल 2025:
राज्य शासन के निर्देश पर सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत जिले में आम नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 26 व 27 अप्रैल 2025 को सुबह 9 बजे से शुरू होंगे।
इन शिविरों में परिवहन सुविधा केन्द्र के माध्यम से लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाएंगे। जिला परिवहन विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यह शिविर निम्न ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जाएंगे:
कसडोल विकासखण्ड: ग्राम पिपरछेड़ी एवं रिकोकला
पलारी विकासखण्ड: ग्राम सरसेनी
बलौदाबाजार विकासखण्ड: ग्राम पंचायत कोरदा एवं चितावर
भाटापारा विकासखण्ड: ग्राम पंचायत देवरी एवं कोनी
सिमगा विकासखण्ड: ग्राम पंचायत बुचीपार एवं चण्डी
परिवहन विभाग ने सभी पात्र नागरिकों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित तिथियों पर अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविर स्थल पर उपस्थित हों, ताकि उन्हें मौके पर ही लर्निंग लाइसेंस प्रदान किया जा सके।
शिविर में यह दस्तावेज रखें साथ:
1. आधार कार्ड
2. निवास प्रमाण पत्र
3. पासपोर्ट साइज फोटो
4. आवश्यक शुल्क