ऑनलाइन सट्टा रैकेट का भंडाफोड़: रायपुर पुलिस की देहरादून में बड़ी कार्रवाई, 7 आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार

रायपुर
आईपीएल 2025 के दौरान सक्रिय ऑनलाइन सट्टा गिरोहों के खिलाफ रायपुर पुलिस की कार्रवाई जारी है। देवेंद्र नगर पुलिस, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और सायबर रेंज यूनिट की संयुक्त टीम ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रेड कर महादेव सट्टा एप के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहे 7 आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में करीब 25 लाख रुपये का सट्टा उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किया गया है।

रायपुर से देहरादून तक फैला नेटवर्क
यह कार्रवाई तब शुरू हुई जब देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र के पंडरी ओवरब्रिज के नीचे ऑनलाइन सट्टा खेलते हुए निखिल वाधवानी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण के बाद पुलिस टीम ने कोलकाता और गुवाहाटी में छापेमारी कर 14 और आरोपियों को पकड़ा और अब देहरादून में चल रही गतिविधियों का भंडाफोड़ किया गया है।

देहरादून की रेड में जब्त सामान:

45 मोबाइल फोन

06 लैपटॉप

02 राउटर

04 बैंक एटीएम कार्ड

02 पावर एक्सटेंशन बोर्ड
(कुल मूल्य: लगभग 25 लाख रुपये)

महादेव एप के पैनल ‘CRICK BUZZ 89’ से सट्टा संचालन
गिरफ्तार आरोपियों द्वारा महादेव एप के CRICK BUZZ 89 पैनल से सट्टा संचालित किया जा रहा था। इस पूरे नेटवर्क का संचालन रायपुर के आजाद चौक निवासी शोभी उर्फ सैफ अली, फैज अली और अभिषेक उर्फ बाबू द्वारा किया जा रहा था, जिन्हें मुख्य सरगना के रूप में चिन्हित किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी:

1. दिव्य चंद्रवंशी (रायपुर)

2. नितेश साहू (भिलाई)

3. समीर सिंह ठाकुर (रायपुर)

4. तोषण देवांगन (रायपुर)

5. राहुल साहू (रायपुर)

6. देवेश कुमार (बरेली, उत्तर प्रदेश)

7. आनंद कुमार दास (भिलाई)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *