उत्तरप्रदेश के देवबंद थाना क्षेत्र के ग्राम जड़ौदा जट के जंगल में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में शनिवार सुबह भीषण धमाका हो गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के गांवों तक सुनाई दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं।
सुबह करीब छह बजे हुए इस धमाके के बाद घटनास्थल पर भयावह मंजर देखने को मिला। फैक्ट्री के भीतर और आसपास मानव अंगों के चिथड़े बिखरे पड़े थे। फैक्ट्री से निकलते धुएं का गुबार आसमान में दूर तक नजर आया।
घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आक्रोशित होकर देवबंद-मुजफ्फरनगर मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि यह धमाका कोई सामान्य हादसा नहीं, बल्कि साजिश के तहत किया गया है।
सूचना मिलने पर देवबंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा। नाराज ग्रामीणों ने डीएम और एसएसपी को बुलाने की मांग की। इसके बाद जिलाधिकारी मनीष बंसल और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण फोर्स के साथ पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों ने उनका भी घेराव कर लिया।