जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने सिंधु जल संधि को लेकर भारत के खिलाफ तीखा बयान दिया है।
सिंधु नदी के पास एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिलावल ने भारत को सीधे धमकी दी। उन्होंने कहा, “मैं सिंधु दरिया के पास खड़े होकर यह साफ कर देना चाहता हूं कि सिंधु नदी हमारी थी, हमारी है और हमारी ही रहेगी… या तो इस नदी का पानी बहेगा या फिर उनका खून, जो हमारी नदी को हमसे छीनना चाहते हैं।”
बिलावल ने आरोप लगाया कि भारत सिंधु जल संधि का उल्लंघन करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ यह जल समझौता ऐतिहासिक है और भारत इसे एकतरफा नहीं तोड़ सकता। “मोदी कहते हैं कि वे इस समझौते को नहीं मानते, लेकिन यह पाकिस्तान की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी,” भुट्टो ने कहा।