सहायक जिला आबकारी अधिकारी जलेश सिंह की बड़ी कार्रवाई, 50 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार

योगेश यादव/बलौदाबाजार। आबकारी आयुक्त श्री श्याम धावड़े के निर्देश एवं कलेक्टर श्री दीपक सोनी, उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता रायपुर श्री अनिमेष नेताम तथा जिला आबकारी अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग बलौदाबाजार द्वारा 25 अप्रैल 2025 को बड़ी कार्रवाई की गई।

प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी वृत्त कसडोल अंतर्गत ग्राम सेल के मोतीपुर मार्ग में ग्रामवासियों के समक्ष एक युवक को अवैध शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी का नाम गोरेलाल गोंड (पिता- राम सिंह, उम्र- 19 वर्ष, निवासी- ग्राम हंसवा बलौदा, थाना- गिधौरी, जिला- बलौदाबाजार-भाटापारा) बताया गया है।

गोरेलाल गोंड अपने होंडा हॉर्नेट मोटरसाइकिल में गेरुए रंग की बोरी में 250 नग प्लास्टिक थैलियों में लगभग 200 एमएल प्रति थैली के हिसाब से कुल 50 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब का परिवहन कर रहा था।

कार्यवाही के दौरान आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 59(क) के उल्लंघन का दोषी पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालयीन अभिरक्षा में भेजा गया।

इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री जलेश सिंह, नगर सैनिक श्री चिंतामणि डहरिया एवं श्रीमती राजकुमारी पैकरा तथा वाहन चालक का विशेष योगदान रहा।

आबकारी विभाग की इस त्वरित और सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब व्यापार पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *