पहलगाम हमले के बाद एक्शन में सुरक्षाबल, अनंतनाग में 150 से अधिक संदिग्ध हिरासत में

पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह एक्शन मोड में हैं। अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों ने व्यापक अभियान चलाते हुए अब तक करीब 175 संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

पुलिस के अनुसार, अनंतनाग पुलिस, सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और अन्य एजेंसियों की संयुक्त टीमों ने बीते चार दिनों में जिले भर में संदिग्ध ठिकानों और आतंकियों के मददगार नेटवर्क को निशाना बनाते हुए कई स्थानों पर छापे मारे हैं। इस दौरान दिन-रात घेराबंदी और तलाशी अभियान (कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन) चलाया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल सहायता नेटवर्क को खत्म करने के उद्देश्य से की जा रही है। पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए लोगों से गहन पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि इस सप्ताह की शुरुआत में अनंतनाग जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम के पास बैसरन घास के मैदान में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। इस हमले ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी थी।

हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने अनंतनाग समेत कई जिलों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया। साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पूरे जिले में अतिरिक्त मोबाइल वाहन चेक प्वाइंट (एमवीसीपी) भी स्थापित किए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि अनंतनाग में सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने के लिए विशेष रूप से उच्च घनत्व वाले वन क्षेत्रों में घेराबंदी, तलाशी अभियान, घात लगाकर हमले की रणनीति और गहन गश्त तेज कर दी गई है।

सुरक्षाबलों का कहना है कि अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक आतंकी नेटवर्क का पूरी तरह सफाया नहीं हो जाता और इलाके को पूरी तरह सुरक्षित नहीं बना लिया जाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *