दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट इलाके में शनिवार देर रात एक बड़ी घटना सामने आई, जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय स्थित इमारत ‘कैसर-ए-हिंद’ में भीषण आग लग गई। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
दमकल विभाग को शनिवार रात 2:31 बजे कुरिमभॉय रोड पर स्थित ग्रैंड होटल के पास इस बहुमंजिला इमारत में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कई दल मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का अभियान शुरू किया।
दमकल नियंत्रण कक्ष ने पुष्टि की कि आग ‘स्तर-2’ श्रेणी की थी, जिसे गंभीर आग की श्रेणी में रखा जाता है। आग मुख्यतः पांच मंजिला इमारत की चौथी मंजिल तक सीमित रही, जहां प्रवर्तन निदेशालय का कार्यालय भी स्थित है।
दमकल कर्मियों ने अथक प्रयासों के बाद आग पर काबू पा लिया। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और मामले की जांच जारी है।
फिलहाल इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और एहतियात के तौर पर इमारत को खाली करा लिया गया है। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक आग से दस्तावेजों और संपत्ति को नुकसान पहुंचा हो सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी।