बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया एक ताजा विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में वह एक पुलिस अधिकारी ASP नारायण भारमणि—को मंच पर थप्पड़ मारने का इशारा करते दिखाई दे रहे हैं। यह घटना ‘संविधान बचाओ’ कार्यक्रम के दौरान घटी, जब सीएम एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान भाजपा की कई महिला कार्यकर्ता वहां पहुंचीं और काले कपड़े दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। इसी पर नाराज़ होकर सीएम ने मंच पर बुलाए गए एएसपी को पहले डांटा और फिर थप्पड़ मारने की मुद्रा में हाथ उठाया।
ASP नारायण भारमणि को कार्यक्रम के लिए स्टेज सिक्योरिटी की जिम्मेदारी दी गई थी। हालांकि, अब तक मुख्यमंत्री की ओर से इस वायरल वीडियो पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी सिद्धारमैया पहलगाम हमले को लेकर दिए गए बयान के कारण विपक्ष के निशाने पर आ चुके हैं। इस ताजा मामले से उनके राजनीतिक विरोधियों को नया मुद्दा मिल गया है।