रायपुर: छत्तीसगढ़ में शिक्षा व्यवस्था को लेकर राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर स्कूलों और कॉलेजों में रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती शुरू करने की मांग की है।
पत्र में नीरज पांडेय ने सवाल उठाया है कि राज्य में 57,000 शिक्षक और 2,160 प्रोफेसर पद खाली हैं, जिससे छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के गठन को 16 महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब तक शिक्षा क्षेत्र में भर्ती को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
एनएसयूआई ने सरकार को 15 जून तक की समयसीमा दी है। पांडेय ने चेतावनी दी कि यदि तय समय तक भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हुई, तो एनएसयूआई पूरे प्रदेश में चरणबद्ध आंदोलन करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि खाली पदों पर भर्ती से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और राज्य का शैक्षिक स्तर बेहतर होगा।
पांडेय ने मुख्यमंत्री को याद दिलाया कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती का वादा किया था, लेकिन अब तक वादे पूरे नहीं किए गए हैं। एनएसयूआई का कहना है कि शिक्षा क्षेत्र में लापरवाही प्रदेश के भविष्य से खिलवाड़ है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।