रायपुर, 29 अप्रैल 2025 – छत्तीसगढ़ सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले राज्य के अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से एक बड़ा निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर नगरीय प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
आदेश के अनुसार, UPSC मेंस परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों को राज्य शासन की ओर से एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह राशि नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा महापौर सम्मान निधि के अंतर्गत प्रदान की जाएगी।
राज्य शासन की इस पहल का उद्देश्य युवाओं को सिविल सेवा जैसी कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है। इससे न केवल राज्य की युवा प्रतिभाओं को आर्थिक सहायता मिलेगी, बल्कि उनका मनोबल भी बढ़ेगा।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार पहले से ही नगर निगमों के माध्यम से “महापौर सम्मान निधि” के तहत विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले युवाओं को प्रोत्साहित करती रही है। अब UPSC मेंस परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को भी इसी योजना के तहत लाभ मिलेगा।