कोलकाता, 30 अप्रैल 2025 — पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मंगलवार रात को एक बड़ा हादसा हो गया। मध्य कोलकाता के फलपट्टी मछुआ इलाके में स्थित रितुराज होटल में अचानक आग लग गई, जिसमें कम से कम 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि आग रात करीब 8:15 बजे लगी। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया है। कमिश्नर के अनुसार, 14 शवों को बाहर निकाला जा चुका है जबकि कई अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। बचाव और राहत कार्य अभी भी जारी है।
घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। होटल की इमारत और उसके सुरक्षा मानकों की भी जांच की जा रही है।
इस हादसे पर कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है और राज्य सरकार से पीड़ितों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने की अपील की है। मुख्यमंत्री की ओर से घटना की रिपोर्ट तलब की गई है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
यह घटना एक बार फिर होटल और सार्वजनिक स्थलों पर अग्नि सुरक्षा के उपायों की गंभीरता पर सवाल खड़ा करती है।