रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज राजधानी रायपुर स्थित मंत्रालय में कैबिनेट बैठक आयोजित होगी। यह बैठक सुबह 11:30 बजे से शुरू होगी, जिसमें कई अहम विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा और कुछ नीतिगत फैसलों की घोषणा भी संभावित है।
विदेशी नागरिकों पर नजर रखने की गाइडलाइन संभव
सूत्रों के अनुसार, बैठक में राज्य में रह रहे विदेशी नागरिकों, विशेष रूप से पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए लोगों की निगरानी को लेकर गाइडलाइन जारी की जा सकती है। यह निर्णय हालिया सुरक्षा चिंताओं और केंद्र के निर्देशों के मद्देनज़र लिया जा सकता है।
किसानों और श्रमिकों को मिल सकती है राहत
बैठक में श्रमिकों और किसानों के लिए नई योजनाओं की घोषणा भी संभव है। हाल ही में जमीन नामांतरण के नियमों में किए गए बदलाव को लेकर भी कैबिनेट से गाइडलाइन पारित की जा सकती है।
नक्सल और सुरक्षा मसलों पर अनौपचारिक चर्चा
मंगलवार को देश के इंटेलिजेंस प्रमुख तपन डेका ने नक्सल ऑपरेशन और पहलगाम हमले के बाद राज्य की सुरक्षा स्थिति को लेकर पुलिस मुख्यालय में समीक्षा बैठक की थी। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री साय गृहमंत्री विजय शर्मा से अनौपचारिक चर्चा कर सकते हैं।